पूर्णिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्णिया में तीसरी बिहार राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबले रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और तकनीक का प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया।
अंडर-13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु ने पटना के आयुष मिश्रा को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में मुज़फ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना की ऐशानी आनंद उपविजेता रहीं।नीलांजना शर्मा ने अंडर-11 बालिका वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और खिताब जीता। इस वर्ग में पटना की वैष्णवी कुमारी उपविजेता रहीं।
अंडर-11 बालक वर्ग में पटना के विराट नारायण विजेता बने, वहीं मधेपुरा के उत्कर्ष रीगन उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में राज्य भर से आए प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया है और आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
प्राइवेट बसें ठप होने से जयपुर आने-जाने वालों को झटका! रोजाना लग रही 2 करोड़ की चपत, RTO पर मनमानी के गंभीर आरोप
ये वो दवाईˈ है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
छत्तीसगढ़ में आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री साय आज शदाणी दरबार में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को करेंगे संबोधित
नीतीश कुमार ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की