राजगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोनखेड़ा- कल्पोनी रोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी, हादसे में छात्रों के हाथ-पैर और मुंह में चोटें लगी, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सोनखेड़ा-कल्पोनी रोड़ पर तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार विशाल (15) पुत्र कमलसिंह सौंधिया, ललित (16)पुत्र एलकारसिंह और देवराज (15)पुत्र बीरमसिंह सर्वनिवासी कल्पोनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि छात्र सोनखेड़ा स्कूल से स्वतंत्रता दिवस मनाकर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Cleaning Tips: टॉयलेट की सफाई में काम आएंगी एक्सपायर हो चुकी दवाइयां, ऐसे करें इस्तेमाल तो सीलन की बदबू होगी दूर
भारतीय उद्योग परिसंघ ने युवाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान की सराहना की
समय में पीछे जाकर डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस के जीवन में झांके
महाराष्ट्र-हरियाणा से आए सरपंचों ने कहा-पीएम मोदी को लालकिले के प्राचीर से सुनकर गर्व महसूस हुआ
बीजिंग : छोटे से खत में देश और परिवार के प्रति प्रेम का संदेश