जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित हो रहे साप्ताहिक तीजोत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है। इस मेले में राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से आए दस्तकारों और हस्तकलाकारों के उत्पादों को खरीदने के लिए पूरे मेले में दर्शकों का उत्साह देखा गया।
तीजोत्सव मेले में रूडा के संचालक ओम प्रकाश ने बताया कि रूडा और राजीविका के सहयोग से इस मेले में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सीकर के मोहम्मद अकील द्वारा बंधेज की साड़ियों के स्टाॅल लगाए हैं इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ से आए सुरेश छीपा द्वारा अकोला हैंडप्रिन्ट के उत्पाद प्रर्दशित किए गए हैं। जयपुर से आए राजेश नामा द्वारा सांगानेरी हैंड ब्लाॅक के उत्पाद तथा अभिषेक बड़जात्या ने एम्बोइडरी वर्क के उत्पाद, दीपांश और राजेन्द्र शर्मा द्वारा ज्वैलरी, वाजिद अली द्वारा लाख के कंगल एवं चूड़ियां और ऋषभ जैन क्षरा केंडल वर्क के उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
रूडा के मयंक जोशी ने बताया कि इस हैंडीक्राफ्ट मेला में स्वादिष्ट राजस्थानी व्यजंनों के स्वाद के लिए भी काफी संख्या में आगंतुकों की आवाजाही देखी गई। राजस्थान की दाल-बाटी-चूरमा, कैर-सांगरी की सब्जी, मूंग की दाल का हलवा, मलाई घेवर, मेवाड़ी कुल्फी सहित सभी व्यंजनों के स्टाॅल्स पर आगंतुकों ने स्वाद लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
मिल रहे हैं ये 5ˈ संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश