शिमला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के नए ओपीडी भवन में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर शिमला में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिन्होंने स्टाफ लिफ्ट के डिस्प्ले पैनल को नुकसान पहुंचाया है।
इस मामले में पीडीएफ एक्ट की धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत थाना सदर शिमला में दर्ज की गई है। यह मामला आईजीएमसी शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव’’ की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि नए ओपीडी भवन में बनी स्टाफ लिफ्ट के डिस्प्ले पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है।
डॉ. राहुल राव ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि ’’सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए’’, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जाएं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे ’’सीसीटीवी कैमरों की फुटेज’’ खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।
बता दें कि आईजीएमसी शिमला न केवल राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, बल्कि यहां रोज़ाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी`
दिल की बहुत अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग`
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम`
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला`