हरिद्वार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज तथा पतंजलि योगपीठ में भी 79वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग गुरु स्वामी रामदेव व पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वही शांतिकुंज में शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या व शैल दीदी ने झंडा रोहण किया।
स्वाधीनता दिवस पर स्वामी रामदेव ने कहा इस समय अमेरिका व पाकिस्तान सहित चंद देश भारत को ललकारने का कार्य कर रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनामी बताया जा रहा है हमारी ग्रोथ रेट, इकोनामी तथा करेंसी के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं। ऐसे देशों को हमें करारा जवाब देना होगा। उन्होंने कहा देश की आजाद की 78वीं वर्षगांठ पर हमको यह संकल्प लेना होगा कि देश को आर्थिक गुलामी से बचाएंगे। बाबा रामदेव ने विदेशी उत्पादों पर भी निशाना साधा और लोगों से स्वदेशी उत्पादों की ओर लौटने का आवाहन किया।
स्वामी रामदेव ने कहा आज तक जितनी भी कंपनियां भारत में आई उन्होंने सिर्फ और सिर्फ भारत को लूटने का कार्य किया है।
आज हमारा तन-मैन तो देसी है, लेकिन हम विदेशी वस्तुओं के प्रयोग से अपने दैनंदिन जीवन की शुरुआत करते है, जिसे खत्म करना होगा। स्वामी रामदेव ने कहा आज भारत में कुछ देशद्रोही लोग भी पनप रहे हैं, जो रोज भारत देश और हमारी शौर्यवान सेना के लिए अनर्गल बयान बाजी करते हैं, ऐसे लोगों से भी हमें देश को बचाना है।
उधर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शांतिकुंज परिसर में हुआ, जहाँ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने तिरंगा फहराया। अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने कहा कि स्वतंत्रता राजनीतिक अधिकार के साथ यह आत्मनिर्भरता, आत्मविकास और राष्ट्र के पुनर्निर्माण का अवसर है। देसंववि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि वर्तमान में भारत एक संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। सीमाओं पर स्थिति गंभीर हैं। देश को अपने नागरिकों की सजगता, समर्पण और संकल्प की आवश्यकता है।
गायत्री विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि सहित शांतिकुंज, देसंविवि परिवार और देश विदेश से आये अनेकानेक नर नारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ˈ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
बिहार ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये का एक समान शुल्क निर्धारित किया, मुख्य परीक्षा शुल्क माफ
BSNL का AI कवच, रोज़ाना 15 लाख धोखाधड़ी कॉल्स और मैसेज ब्लॉक
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाकˈ सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज
नौसेना के नवीनतम युद्धपोत ने इटली में मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस