Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को 30 ब्लॉकों में किया विभाजन, प्रत्येक ब्लॉक में चार कार्यकर्ता होंगे तैनात: प्रकाश पाल

Send Push

कानपुर, 28मई . प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर बनाए गए 30 ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक में चार कार्यकर्ता पेयजल व्यवस्था एवं चार कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएं. इसके अतिरिक्त पार्किंग स्थल से लेकर सभा स्थल तक के मार्ग में भी कार्यकर्ताओं की स्पष्ट तैनाती हो, जिससे किसी भी आगंतुक को गर्मी या मार्गदर्शन में असुविधा न हो. यह बातें बुधवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने प्रधानमंत्री के आगमन पर आने वाले अतिथियों को भीषण गर्मी और नौतपा की प्रचंड लू को देखते हुए कोई अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इसकी क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाते हुए कही.

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सात मोर्चों के प्रमुख कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके अधीनस्थ कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित ब्लॉकों में समय से पहुंच जाएं और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यह लगन और सेवा भावना ही प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा को सफल बनाएगी. भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह मेहनत और समर्पण दर्शाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रहित और संगठन के उद्देश्यों के लिए सदा तत्पर रहते हैं.

प्रकाश पाल ने बताया कि भीषण गर्मी और नौतपा की प्रचंड लू के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. आगामी 30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन को लेकर कार्यकर्ता जनसभा की तैयारियों में पूरी निष्ठा एवं ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं. आज दिनभर पार्टी के पदाधिकारी एवं विभिन्न मोर्चों के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग और मोर्चा अभियान से संबंधित तैयारियों की व्यापक रूपरेखा बनाई गई. इस क्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने संबंधित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्य विभाजन सुनिश्चित किया.

इन बैठकों में जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह जय प्रकाश कुशवाहा,भूपेंद्र त्रिपाठी,सुनील साहू,मोहित सोनकर,प्रेमनाथ विश्नोई,संदीप ठाकुर,अंकित गुप्ता,रवींद्र सिंह चौहान,शशांक मिश्रा,राजन सक्सेना,सहित व्यवस्था में लगे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now