Next Story
Newszop

सांसद संजय सिंह ने बंद प्राथमिक स्कूलों के बच्चों और अविभावकों के साथ की पैदल यात्रा

Send Push

लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे स्कूल बचाओ अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजधानी के प्राथमिक विद्यालय सहपुरवा, बीकेटी का दौरा किया। इसके बाद सांसद संजय सिंह ने बच्चों और अविभावकों के साथ ढाई किलोमीटर दूर विलय किए गए नए स्कूल तक पदयात्रा की।

इस अवसर पर संजय सिंह ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि अब स्कूल ढाई किलोमीटर दूर हो गया है। रास्ते में व्यस्त सड़क, जंगल, बंदर सब मिलते हैं। भारी वाहनों से सड़क पार करना बच्चों के जीवन से खिलवाड़ है। संजय सिंह ने कहा कि जिन मासूम बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं है, वह ढाई किलोमीटर पैदल कैसे चल कर जाएंगे। जबकि आरटीई का एक्ट कहता है कि एक किलोमीटर के दायरे में ही सरकारी स्कूल होना चाहिए।

इस दौरान एक स्थानीय महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए यहां बच्चे एडमिशन कराने के लिए तैयार थे, लेकिन बच्चों को एडमिशन से मना कर दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि दलित शोषित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ ऐसा भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं योगी जी और मोदी जी से कहना चाहता हूं कि इस गांव में आकर देखिए, आपने किस तरह से इन बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है। किस तरह बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया है।

संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 27000 प्राथमिक स्कूलों को बंद करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह फैसला गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला है। आम आदमी पार्टी हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के माध्यम से पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और हर बंद स्कूल को दोबारा खुलवाने के लिए जन आंदोलन तेज़ किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, प्रिंस सोनी, नीलम यादव, महेंद्र सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, अंकित परिहार, माजिद, इस्मा जहीर, प्रियंका श्रीवास्तव, पंकज यादव, ज्ञान सिंह, अनिल जैन, पीके बाजपेई, अभिषेक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now