Next Story
Newszop

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीएम के निजी सचिव के पिता को दी श्रद्धांजलि

Send Push

बांदा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को शहर के क्योटरा मोहल्ला स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव ओपी सिंह के पैतृक आवास पहुंचे। यहां उन्होंने ओपी सिंह के पिता एवं सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक प्रधानाचार्य दिवंगत शिवबली सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानाचार्य शिवबली सिंह का निधन चार दिन पूर्व हुआ था। उनके निधन के बाद से ही राजनीतिक दलों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आवास पर लगातार आना-जाना जारी है।

ओपी सिंह इस समय दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में कार्यरत हैं और पीएम के करीबी सहयोगियों में गिने जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now