वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और डूबे युवक की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिगरा थाना क्षेत्र के हरिनगर कॉलोनी, छित्तूपुर निवासी वीरभद्र उर्फ कल्लू पांडेय (22) अपने मित्र अनुराग पांडेय (18) के साथ सुबह 9 बजे गंगा स्नान के लिए केदारघाट आया था। दोनों युवक स्नान कर रहे थे, तभी वीरभद्र गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्सी पुलिस चौकी, भेलूपुर थाने की पुलिस टीम, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश में जुट गए। अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार जलपुलिस के जवानों के सहयोग से डूबे युवक की तलाश हो रही हैं । इधर, हादसे की खबर पाकर वीरभद्र के परिजन भी घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ब्राज़ील के प्रोफ़ेसर पाउलो के भारत की विदेश नीति पर तीखे सवाल कितने जायज़
गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ से सिद्धनाथ तक प्रशासन चाैकस
योगी सरकार के शिक्षुता प्रशिक्षण को लेकर बढ़ा आकर्षण, पांच वर्षों में चार गुना बढ़ी अभ्यर्थियों की संख्या
जो रामभक्तों पर गोली चलवा चुके, उन्हें आस्था की बात करने का अधिकार नहीं : स्वतंत्र देव सिंह
जनप्रतिनिधियों संग संवाद से सुलझेंगी जनसमस्याएं : डॉ. जयपाल सिंह