नई दिल्ली, 21 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले की ऑपरेशन सेल की टीम ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित उपचार कराने के लिए भारत आए थे, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वे यहीं अवैध रूप से रह रहे थे। आरोपित दिल्ली में अवैध रूप से रहने के लिए होटलों का इस्तेमाल कर रहे थे।फिलहाल पुलिस ने आरोपित मोहम्मद रोहन, सुहेल अहमद, अबू कैस और मोहम्मद जुबराज को एफआरआरओ की मदद से बांग्लादेश वापस भेज दिया है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर हरि सिंह, इंचार्ज एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में सूचना मिली कि वह वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी महिपालपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसआई कमल कांत ने सूचना की पुष्टि की और उनकी तलाश में छापेमारी की और टीम ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि सभी पकड़े गए लोगों का वीजा समाप्त हो चुका था।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इलाज के लिए भारत का वीजा लिया था और पुर्तगाल का वीजा प्राप्त किया था। दिल्ली में रहने के दौरान वे कई होटलों में रुके थे। पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद एफआरआरओ को सौंप दिया। जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
Nitish Kumar Reddy को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 3rd Test में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
Vastu Shastra: घर के मुख्य द्वार भूलकर भी नहीं लगाए आप ये पौधा, नहीं तो भुगतने पड़ेंगे आपको अंजाम
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
राजस्थान में सियासी भूचाल! नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर जयपुर में गरजेंगे समर्थक, बेनीवाल और किरोड़ी भी देंगे साथ
धनुष ने थलापति विजय के लिए किया बड़ा त्याग, जानिए पूरी कहानी