अशोकनगर,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में घटित कथित मैला कांड और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध एफआईआर पर कांग्रेस आक्रामक है। कांग्रेस की यहां पहली बार प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। आगामी आठ जुलाई को यहां बड़े स्तर पर कांग्रेस सडक़ों पर उतरेगी और गिरफ्तारियां दी जाएंगी।
शुक्रवार को पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह यहां प्रदर्शन की तैयारियों का जायजा लेने आए और बड़े स्तर पर बैठक ली।जयवर्धन सिंह ने (Udaipur Kiran) से चर्चा करते हुए कहा कि गजराज लोधी को मैला खिलाने की आवाज को यहां दबाया गया, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा वह आवाज उठाई गई तो उल्टे उनके विरुद्ध ही वे-बुनियाद एफआईआर पुलिस के द्वारा दर्ज कर दी गई। उनके कहना कि इस तरह का कृत पहले कभी नहीं हुआ जो यहां हुआ।
जयवर्धन सिंह का कहना कि यह जीतू पटवारी का साहस है कि वे यहां उनके विरुद्ध हुई झूठी एफआईआर के बाद गिरफ्तारी देने आ रहे हैं। उनका यह भी कहना कि अगर यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर इस तरह झूठी एफआईआर हो रही है तो आम जन पर यहां क्या बीत रही होगी? कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का संकल्प है कि वे इस तरह शोषित, पीडि़त व्यक्तियों की आवाज बुलंद करते रहेंगे।
विधायक जयवर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी आठ 8 जुलाई को यहां प्रदर्शन में जीतू पटवारी के अलावा, कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमर सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस के सभी विधायकगण एवं आम जन गिरफ्तारी देंगे।
वहीं क्षेत्रिय विधायक हरिबाबू राय का कहना कि 20 से 25 हजार लोग प्रदर्शन में भाग लेंगे। जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय नेता भी भाग लेंगे, कांग्रेस विधायकों के अलावा प्रदेश भर से बड़ी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी भाग लेंगे।
जयवर्धन सिंह कलेक्टर,एसपी से मिले
राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह कांग्रेस के प्रदर्शन की तैयारियों की बैठक लेने के बाद कलेक्टर आदित्य सिंह एवं एसपी विनीत जैन से भी मिले करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। इस संबंध में जयवर्धन सिंह का कहना कि प्रशासन के समक्ष हमने अपनी बात रखी है, हमारा प्रदर्शन आठ जुलाई को यथावत रहेगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा