भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के साकेत नगर तथा बरखेड़ा पठानी क्षेत्रों में विद्युत संबंधी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ता हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा रखरखाव कार्य को समय पर करने के निर्देश दिए।
प्रबंध संचालक सिंघल ने विद्युत हानि कम करने तथा बारिश के दौरान होने वाले विद्युत व्यवधान को लेकर अधिकारियों से चर्चा की तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए फ्यूज ऑफ कॉल (विद्युत अवरोध को दूर करना) समय पर अटेण्ड करने के निर्देश दिए हैं।
प्रबंध संचालक ने कहा कि कंपनी के समस्त मैदानी अधिकारी अथवा कार्मिक अपने मोबाईल फोन को 24 घंटे चालू रखें और उपभोक्ताओं के आने वाले फोन अटेंड करें। बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रबंध संचालक ने कॉल सेन्टर 1912, व्हाट्सएप चैटबोट तथा स्थानीय वाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए उनकी शंकाओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, बालटाल से रवाना हुआ 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था
मंडी में 248 सड़कें अवरुद्ध, 994 बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
Donald Trump On Trade Deal With India: तमाम उत्पादों के लिए अपने बाजार बंद रखने वाला है भारत, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, बोले- हमारा व्यापार समझौता अलग तरह का होगा
बिहार में कौन हैं 'अशराफ, अजलाफ और अरजाल', जिन पर जा गड़ी है बीजेपी की नजर, तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी
IND vs ENG: टीम इंडिया के हैट्रिक मैन ने दी शुभमन सेना को सलाह, मान गए तो घुटनों पर आ जाएंगे अंग्रेज बल्लेबाज!