इस्लामाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भोले-भाले लोगों को प्रलोभन का झांसा देकर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर से पांच विदेशी नागरिकों समेत 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद के सरदार प्लाजा, जी-10 मरकज में चल रहे इस अवैध कॉल सेंटर पर रविवार रात राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी ने दबिश दी।
एआरवाई न्यूज चैनल की खबर के अनुसार एजेंसी के अफसरों ने बताया कि इस कॉल सेंटर का सारा रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया है। पांच विदेशी नागरिकों के साथ पाकिस्तान के 60 से अधिक युवक और युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। विदेशी नागरिकों को सुविधा और संरक्षण प्रदान करने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जाएगा।
एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार इससे पहले इस माह की शुरुआत में एजेंसी और पुलिस ने फैसलाबाद में चल रहे ऐसे ही एक कॉल सेंटर पर छापा मारकर 149 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें 71 विदेशी नागरिक थे। विदेशी नागरिकों में चीन के लोगों की संख्या सर्वाधिक थी। एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार यह लोग जनता को धोखा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन, नाइजीरिया, फिलीपींस, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और म्यांमार के नागरिक भी शामिल हैं।
डॉन अखबार की खबर के अनुसार एजेंसी ने इस्लामाबाद के कॉल सेंटर पर पीड़ित आमिर अजीम अब्बासी के एफआईआर दर्ज कराने के बाद छापा मारा गया। गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि ऑनलाइन ठगी से एकत्र होने वाली रकम को वह लोग ओहदे के हिसाब से आपस में बांट लेते थे। इन लोगों ने स्वीकार किया कि इंटरनेट से डाउनलोड की गई और एआई-जनरेटेड तस्वीरों के माध्यम से भी उन लोगों ने बहुतेरे पीड़ितों को डरा-धमका कर बड़ी रकम हासिल की। इस्लामाबाद का कॉल सेंटर कंबोडिया के एक व्यक्ति की निगरानी में चलता था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आयुर्वेद में शोध को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता : प्रतापराव जाधव
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतीकात्मक रूप से जन सुरक्षा कानून की प्रतियां जलाएगी : हर्षवर्धन सपकाल
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राममोहन नायडू से की मुलाकात
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेलˈ
राजगढ़ः गांव-गांव पहुंचेगा स्वास्थ्य अमला, दो लाख से अधिक बच्चों का होगा परीक्षण