लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गुरूवार की सुबह सात बजे तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ पाया गया। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं बदायूं में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
लखनऊ के तेलीबाग स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं में कचलाब्रिज पर गंगा का जलस्तर 162.110 पाया गया और जो खतरे के निशान से मात्र .290 मीटर नीचे है। बारिश के कारण नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि जारी है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63.850 मीटर पर है। जो खतरे के निशान से 7.4 मीटर नीचे है। फिर भी गंगा के जलस्तर बढ़ने से घाटों के आवागमन पर असर पड़ा है। प्रयागराज में गंगा का जलस्तर 77.420 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 84.73 मीटर पर है। बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान 57.615 मीटर के चार मीटर नीचे बह रही है।
वहीं फर्रूखाबाद, कन्नौज, रायबरेली में गंगा के जलस्तर स्थिर है, जबकि तीनों ही जनपदों में गंगा नदी खतरे के निशान से दो से तीन मीटर ही नीचे है। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा के जलस्तर के बढ़ने से आसपास के गांवों के लोगों को हटाया गया है। पूरे प्रदेश में गंगा के बढ़ोत्तरी को देखते हुए नदी किनारे के गांवों में अलर्ट जारी रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
टैरिफ़ को लेकर ट्रंप की धमकी के बाद ब्राज़ील ने कहा, 'मुक़ाबले के लिए तैयार हैं'
गुरु दत्त की फ़िल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ 55' क्या स्त्री विरोधी है?
राज्यों के समावेशी विकास में मदद को केंद्र हमेशा तत्पर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल
कांवड़ यात्रा : नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई, अब 15 के बजाय 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन