मेक्सिको सिटी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
यह मुकाबला 11 अक्टूबर को अमेरिका के टेक्सास राज्य के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तारीख आधिकारिक फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के अंतर्गत आती है।
यह मुकाबला 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होगा, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा मिलकर कर रहे हैं। फीफा नियमों के अनुसार, इन तीनों देशों की टीमें टूर्नामेंट में सीधे हिस्सा लेंगी।
कोलंबिया के लिए यह एक उच्च स्तरीय परीक्षा होगी, क्योंकि वह अब भी विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ में है। वर्तमान में वह दक्षिण अमेरिका की 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है और उसके दो मैच अभी शेष हैं। शीर्ष छह टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि सातवें स्थान पर रहने वाली टीम को इंटरकांटिनेंटल प्लेऑफ खेलना होगा।
गौरतलब है कि मैक्सिको ने हाल ही में लगातार दूसरी बार कॉनकाकाफ गोल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। उसने फाइनल में अमेरिका को हराकर यह जीत हासिल की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
9 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ind vs eng: तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड! छोड़ देंगे राहुल द्रविड़ और विराट को पीछे
इंग्लैंड में बिहार के लाल ने किया कमाल, कैंसर से जूझ रही बहन ने भाई आकाश दीप पर ऐसे लुटाया प्यार
ओम बिरला का सामाजिक तोहफा! कोटा में खुलेगा 'नमो टॉय बैंक', स्कूली बच्चे खुद करेंगे संचालन
द यंग एंड द रेस्टलेस: एबॉट भाइयों के लिए बढ़ती मुश्किलें