झांसी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय द्वारा प्रो. मुन्ना तिवारी, आचार्य, हिन्दी विभाग को विश्वविद्यालय परिसर में संचालित इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं संस्कृत विषयों के सुचारू संचालन हेतु समन्वयक नामित किया गया है.
प्रो. मुन्ना तिवारी का शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव व्यापक रहा है. 1996 में परास्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने किसान पी.जी. कॉलेज, सेवरही, तमकुहीराज में हिन्दी विभाग की स्थापना की और तत्पश्चात भगवान महावीर पी.जी. कॉलेज, पावानगर, फाजिलनगर (कुशीनगर) में भी हिन्दी विभाग स्थापित करने का कार्य किया. मार्च 2000 में आयोग से नियुक्त होकर उन्होंने लगभग 18 वर्षों तक उसी संस्थान में कार्य किया.
इसके उपरांत बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के हिन्दी विभाग में आचार्य के रूप में स्थापना और विकास में योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ. उनके नेतृत्व में हिन्दी विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की और विश्वविद्यालय के प्रमुख विभागों में अपनी पहचान बनाई. विभागाध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल पूरे करने के बाद भी वे निरंतर विभागीय विकास और नवाचार के लिए सक्रिय रह रहें हैं.
कुलपति द्वारा उन्हें पुनः विश्वविद्यालय परिसर में संचालित इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं संस्कृत विषयों का समन्वयक नामित किया गया है. प्रो. तिवारी ने कहा कि यह उनके लिए विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की दिशा में एक नया अवसर है और वे इसे पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

पांच साल बाद दिल्ली में फिर एक ही अफसर को सौंप दी गई ट्रैफिक यूनिट की कमान, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

DU एसिड कांड में नया मोड़... अब आरोपी की पत्नी का दावा- मेरी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता के पास

नए तरीके से भरनी होगी स्कूल की फीस, स्टूडेंट्स यूनीक ID से डिजिटल पेमेंट, दिशानिर्देश जारी

नोएडा में छठ पूजा के लिए कहां-कहां बने हैं घाट? 52 घाटों पर कड़ी सुरक्षा, महापर्व पर प्रशासन अलर्ट

लखनऊ: 90KM की रफ्तार पर बस का टायर फटा, नींद में 70 यात्री आग की लपटों में घिरे, आगरा एक्सप्रेसवे पर फिर...





