जयपुर, 3 जून (Udaipur Kiran) । जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को हाथोज एवं कालवाड़ क्षेत्र में जांच के दौरान विद्युत चोरी के दो मामलों में कार्रवाई की। सतर्कता दल ने पिंक हैवन वाटर पार्क एंड रिसोर्ट माचवा कालवाड़ में विद्युत का अनाधिकृत उपयोग करते पाया। इस पर जांच प्रतिवेदन भर कर 2 लाख 32 हजार 437 रूपए का जुर्माना लगाया गया।
अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी एल शर्मा ने बताया कि हाथोज क्षेत्र में उपभोक्ता सुनील कुमार कुडी पुत्र श्योपाल सिंह के परिसर में मीटर के इनपुट टर्मिनल में सीधे तार जोड़कर विद्युत चोरी कर उपभोग प्लैक आरओ प्लांट में किया जा रहा था। जिस पर जांच प्रतिवेदन भर कर 3 लाख 67 हजार 868 रूपए की जुर्माना राशि भरी गई और कनेक्शन काटकर 3 फेज के मीटर को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रकरणों में लगभग 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि निर्धारित समयावधि में नहीं भरी जाती है तो विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
हार्ट अटैक के बढ़ते ख़तरे से युवा ख़ुद को कैसे बचाएं
कोटा में स्वास्थ्य सेवाएं ठप! 600 रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं भी बंद होने से मचा हड़कंप
Job News: प्रोजेक्ट मैनेजर सहित इन पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
job news 2025: स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आप भी कर दें आवेदन, बचा हैं आपके पास एक दिन
खामेनेई को रास्ते से हटाएगा अमेरिका? ट्रंप का प्लान बी अफगानिस्तान-इराक से कितना अलग