वाराणसी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ के चल रजत प्रतिमा का टेढ़ीनीम स्थित मंदिर के पूर्व महंत के आवास पर हर—हरि श्रृंगार किया गया। बाबा के इस स्वरूप का दर्शन के लिए श्रद्धालु अपरान्ह बाद से ही महंत आवास पर पहुंचने लगे। जन्माष्टमी पर्व पर चल रजत प्रतिमा का झूलनोत्सव से पूर्व परंपरागत रुप से 11 वैदिक ब्राह्मणों ने पूजा अभिषेक किया। विधिवत पूजन अर्चन के बाद वृन्दावन के गोपीश्वर नाथ से विशेष रूप से आये परिधान व आभूषण चल प्रतिमा को पहना हरिस्वरूप में राजसी श्रृंगार किया गया। हर का हरि स्वरूप में दर्शन के लिए बाबा के भक्त लालायित रहे। महंत वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर परंपरा के अनुसार आवास पर भगवान शिव की चल प्रतिमा का हर स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Indian Politics : कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की आहट विधायक के दावे से मची खलबली
ट्रंप-पुतिन की बेनतीजा रही बातचीत का भारत, चीन और यूरोप के देशों पर क्या असर पड़ सकता है
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेजˈ ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
Diplomacy : पुतिन को मनाने का अनोखा तरीका क्यों चर्चा में है मेलानिया का पत्र
सैमसंग का भारत पर अब तक का सबसे बड़ा दांव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़े प्लान का खुलासा