Next Story
Newszop

जिला अधिकारी ने बागपत में कांवड़ ला रहे शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा

Send Push

बागपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। गाजियाबाद के दुधेश्वर मंदिर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुष्प वर्षा से ठीक पहले बागपत के परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर आने वाले कावड़ यात्रियों, शिव भक्त श्रद्धालुओं पर पर बागपत डीएम और एसपी ने पुष्प वर्षा की है।

उल्लेखनीय है कि श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला 21 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक लगाया जा रहा है। काफी संख्या में श्रद्धालु कांवड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त कावड़ मार्गों पर शिव भक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिवादन व स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Loving Newspoint? Download the app now