उरई, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में उरई जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कदमपुरा में सोमवार सुबह एक युवक का शव पानी की टंकी के खंभे से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार(35) के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे। वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो पानी की टंकी के पास राजकुमार का शव खंभे से लटकता हुआ देखा। यह देखकर सभी दंग रह गए। तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार लंबे समय से शराब का आदी था और अक्सर नशे में रहता था। आज उसका शव पानी की टंकी के खंभे से लटका मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाएˈ तो जरूर ले जाये घर
हो जाइए तैयार! सितंबर में iPhone 17 से लेकर Galaxy S25 FE तक, आ रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीजˈ देखकर डॉक्टर भी हिल गए
बाथरूम में बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर कीˈ घिनौनी करतूत का भंडाफोड़
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा राज़ जिसेˈ हर कोई नहीं जनता