पन्ना, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में Saturday सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. खेत में चारा काटने गए एक परिवार की करंट की चपेट में आने से दाे की मौत हो गई. घटना शाहनगर क्षेत्र के नदी पार के हार की बताई जा रही है, जहाँ सास रज्जु साहू एवं उनकी बाहु आशाबाई सुबह करीब 9 बजे खेत पर पहुँचे थे, जहां करंट लगने से दाेनाें की मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार, खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली पर अचानक एक विद्युत तार गिर गया, जिससे पूरी जाली में करंट फैल गया था. घटना के समय आशाबाई खेत में चारा काट रही थीं, तभी उनका हाथ जाली से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गईं. जैसे ही उन्होंने चीखकर मदद के लिए पुकारा, ससुर रज्जु शाहू उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन बहू को छुड़ाने के प्रयास में वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक पहुँचे, जिसके पश्चात् एम्बुलेंस की मदद के लिए कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली तो फिर निजी ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर लाया गया. तब तक दोनों की ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विधुत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिया गया. परिजनों का अस्पताल मे विरोध बढ़ता देख मौंके पर शाहनगर का पुलिस बल मोके पर पहुंचा एवं परिजनों को समझाइस दी जिसके पश्चात पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पी एम हेतु भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल
नायब सैनी सरकार की सालगिरह पर हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
बिहार : स्वयं सहायता भत्ता योजना को छात्रों ने सराहा, बोले- आगे की पढ़ाई होगी आसान
गधे से सीख लो ये 3 बातें,` हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी