कानपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने आला अधिकारी कर्मचारी और सफाई नायको के साथ मिलकर झंडारोहण किया और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। देशवासियों को 79 स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए यह अपील करते हुए कहा कि शहरवासी स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे भारत देश में अब कानपुर शहर टॉप रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करा सके।
कानपुर शहर का चौमुखी विकास करने वाला और करोड़ों रुपए की योजनाओं का लाभ देने वाला कानपुर विकास प्राधिकरण भी स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न को बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल और सचिव अभय पांडेय ने केडीए के आला अफसर और कर्मचारी संघ तिरंगा झंडा रोहण किया। इस दौरान स्वतंत्रता संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। उपाध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश भर में मनाया जा रहा है ऐसे में नई योजनाओं की सौगात कानपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही शहर वासियों को देने की तैयारी कर रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह केंद्र की सरकार निरंतर देश को विकास के पथ पर ले जाना चाहती है, ऐसे में देश के युवाओं और आमजन की भी भागीदारी अति आवश्यक है। स्वतंत्रता दिवस की इस अवसर पर जरूरी है कि हम अपने देश के बलिदानियों से प्रेरणा लेकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को जाने। आजादी के उस दिन को भी याद करें जब देश के लिए वीर हिंदुस्तानियों ने अपने जीवन का बलिदान भी दे दिया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत ढही, छह लोगों की दर्दनाक मौत!
भारतीय रिजर्व बैंक में फिर पहुंचे नकली नोट: छह महीनों में कई बैंक से आई करेंसी की चेकिंग में आए चौंसठ जाली नोट
नगालैंड भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा
बाहु फोर्ट ने चोरी का मामला सुलझाया, चोरी हुआ
दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव