प्रयागराज, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों के साथ रविवार को वर्चुअल बैठक की और वृहद वृक्षारोपण अभियान के सम्बंध में चर्चा की। बैठक में महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम प्रयागराज की तरफ से एक लाख पौधे लगाने का आश्वासन दिया।
बैठक में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने भी प्रतिभाग किया। प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान 9 जुलाई को चलाया जायेगा। जिसमें नगर निगम प्रयागराज एक लाख पौधे लगाने जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी के वर्चुअल के बाद महापौर ने कहा वृक्षारोपण करने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और वायु प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा वृक्षारोपण से क्षेत्र में हरित आवरण में वृद्धि होगी और पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी। महापौर ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में भी मदद करेगा।
इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, पाषर्दगण अमित सिंह बबलू, बबलू रघुवंशी, विवेक अग्रवाल, विवेक मिश्रा, हरीश केशरवानी आदि अधिकारियों के साथ वेबिनार में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को साझा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!