अनूपपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रिया में शासकीय प्राथमिक शाला जलाल टोला जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। भवन के छत की प्लास्टर टूट- टूट कर गिर रही है। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही बरसात का भी आगमन हो चुका है।
विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका जयंती बाई ने बताया कि बरसात में बहुत डर लगता है। छत से पानी टपकता है और प्लास्टर नीचे गिर रही है। कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। अभिभावक बच्चों को विद्यालय नहीं आने देते हैं। विद्यालय में विद्यार्थियों की संया कम होती जा रही है। इस सत्र में कुल 14 छात्र छात्राएं हैं। जवाबदार अपना रटा रटाया जुमला इस्तेमाल कर रहे हैं।
संकुल प्राचार्य रंगलाल सारीवान ने कहा कि जन शिक्षक को भेज कर जानकारी ली जाएगी। वहीं बीआरसी पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी का कहना है कि किसी ग्रामीण के मकान में सरपंच से बोलकर वैकल्पिक व्यवस्था बनवाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस