New Delhi, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गिहरा ने की. इस अवसर पर नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार में मंत्री रवींद्र इंद्रराज ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भगवान वाल्मीकि श्रीराम नाम के दाता हैं, क्योंकि कलयुग में केवल राम नाम ही मानवता का सहारा है. उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की कथा ने हमें रामायण जैसे अमर ग्रंथ से जोड़ा, जिसने जीवन के आदर्शों को समझने की राह दिखाई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जिन्होंने भगवान वाल्मीकि के आदर्श प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में संपन्न कराई और 500 वर्षों के संघर्ष को पूर्ण विराम दिया.
मंत्री रवींद्र इंद्रराज सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल भगवान राम के चरित्र को जीवंत करने वाले थे, बल्कि उन्होंने जीव-जंतुओं में भी ईश्वर की अनुभूति कराने का कार्य किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने पहली बार वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की घोषणा की है और 100 से अधिक स्थानों पर आयोजित समारोहों के लिए आर्थिक सहायता दी है.
मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गिहरा ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के लिए दी गई आर्थिक सहायता के लिए पूरा वाल्मीकि समाज आभारी है. उन्होंने बताया कि 109 आयोजनों को स्वीकृति दी गई है और सभी 14 संगठात्मक जिलों में Monday को वाल्मीकि जयंती पर विशेष कार्यक्रम होंगे.
कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, मोर्चा कार्यालय प्रभारी प्रकाश तंवर, प्रदेश मंत्री रुपेश मेहरा, अधिवक्ता लाजपत और मनोज सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार
शतकीय पारी के साथ वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं ताजमिन ब्रित्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फाइनेंस के भविष्य को दे रहा नया आकार : एनपीसीआई के अजय कुमार चौधरी
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने समूह VA सेवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जनसेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश पर दी बधाई