यूपी में अब तक कोरोना के मिले 30 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अर्लट
लखनऊ,28 मई . गाजियाबाद, नोएडा और फिरोजाबाद के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. लखनऊ के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अर्लट हो गया है. लखनऊ के आशियाना निवासी एक बुजुर्ग को उत्तराखण्ड की धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसे लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. एसजीपीजीआई में जांच हुई तो रिपोर्ट पांजिटिव आयी. चिकित्सकों के अनुसार मरीज को अभी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं.लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आशियाना के एक मरीज में एसजीपीजीआई में जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों की जांच का सैंपल लिया है. कोविड के नए वेरियंट जेनएन-1 को लेकर सभी अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं. लक्षण दिखने पर डाक्टर से सम्पर्क करें सलाह पर जांच करें. मौसम में बदलाव की वजह से वायरल और सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है.
प्रदेश में अब तक कोरोना के मिले 30 मामले स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रतनपाल सिंह के मुताबिक राज्य के सात जिलों में अब तक कोरोना के कुल 30 मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक केस गौतमबुद्धनगर में 14, गाजियाबाद में 12, फरूर्खाबाद, लखनऊ, जलौन और फिरोजाबाद में एक-एक कोरोना का एक मरीज मिला है. कोरोना का यह वैरियंट बहुत हल्का है. दो- तीन दिन तक हल्के सर्दी जुकाम के बाद ठीक होता जा रहा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उधर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. उन्होंने अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए एहतिहात बरतने और व्यवस्थाओं को अपग्रेड करने के साथ ही बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिये हैं.
/ बृजनंदन
You may also like
job news 2025: एसबीआई में इन पदों के लिए आवेदन करने की आज हैं अंतिम तिथि, आपके हाथ में हैं अभी भी मौका
IPL 2025: युजवेंद्र चहल आज अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, बस लेने होंगे तीन विकेट
तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या राय तलाक मामले की टली सुनवाई, अब 21 जून को होगी अगली सुनवाई
शहबाज सरकार पर नहीं रहा रत्ती भर भी भरोसा... CPEC की खातिर बलूचों से सीधी बातचीत करेगा चीन, पाकिस्तानी संप्रभुता ताक पर
10वीं का रिजल्ट आने के बाद Kota में एक और सुसाइड! छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, फिर सवालों के घेरे में शिक्षा व्यवस्था