नाहन, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांटी-मशवा के वर्तमान उच्च शिक्षित प्रधान काहन सिंह कंवर ने ग्यास पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम मशवा के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने महान् समर्पण व उदारता का प्रदेशभर में अनोखा परिचय देने का प्रयास किया उन्होंने इस अवसर पर 51,000 रुपये का अंशदान देने के साथ-साथ अपने पौने पांच साल का मानदेय जो लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है को भी दान करने की घोषणा की.
प्राइमरी स्कूलों को दान पूरी पंचायत में आने वाले 6 प्राइमरी स्कूलों को 21-21 हजार रुपये दिए जाएंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को दान पूरी पंचायत में आने वाले 6 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 21-21 हजार रुपये दिए जाएंगे. शेष राशि उपयोग भगवान परशुराम मंदिर और मां ठारी के निर्माण में लगाया जाएगा. इसके अलावा प्रधान ने सामुदायिक भवन (भण्डार) निर्माण मशवा के लिए पांच विश्वा से अधिक यानि दस लाख रुपये की जमीन श्रमदान की है. यह दान न केवल उनकी उदारता को दर्शाता है, बल्कि उनके पंचायत के प्रति समर्पण और अपनत्व को भी कहीं न कहीं प्रदर्शित करता है
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like

पथरी काˈ जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द﹒

रात भरˈ भिगोकर खाइए ये 3 चीज़ें और देखिए कैसे आपकी सेहत 10 गुना हो जाती है बेहतर !﹒

लड़की नेˈ लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒

रामगढ़ में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : एसपी

सपा विधायक की पत्नी के खिलाफ चल रहे आपराधिक कार्यवाही और आरोप पत्र रद्द




