वाराणसी, 06 मई . महाराष्ट्र के संभाजी नगर से दर्शन-पूजन के लिए काशी आए एक अधेड़ श्रद्धालु की मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंद (54) पुत्र मुरलीधर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला गया.
पुलिस के अनुसार, संभाजी नगर से 54 श्रद्धालुओं का दल काशी दर्शन पूजन के लिए आया है. मंगलवार सुबह सात पुरुष और सात महिलाएं नाव से गायघाट के सामने गंगा पार रेती पर स्नान के लिए गए थे. स्नान के दौरान मुकुंद नाम के एक श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गए. साथ आए श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने शव की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद मुकुंद का शव गंगा से बरामद किया गया. यह दृश्य देख साथ आए श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. साथी यात्रियों ने बताया कि मुकुंद के परिवार में पत्नी वैशाली, एक पुत्र और एक पुत्री हैं. दोनों की शादी हो चुकी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
India is getting expensive: Rising cost of living spares none
Sagarika Ghatge ने अपने बेटे Fatehsinh Khan के साथ साझा की खुशियों की झलकियाँ
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन ) “ > ˛
Police Sub Inspector Bharti 05 : पुलिस सब इंस्पेक्टर के 36000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ˠ
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी