बीकानेर, 22 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार रात बीकानेर में केमिकल और खाद के गोदामों पर अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र और अनाज मंडी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में घटिया किस्म के बायोस्टिमुलेंट, खाद, बीज और पेस्टिसाइड का बड़ा भंडार पकड़ा गया।
मंत्री मीणा ने अधिकारियों की मौजूदगी में कई गोदामों के ताले तुड़वाकर निरीक्षण किया। इस दौरान 468.25 क्विंटल बायोस्टिमुलेंट जब्त किया गया, जिनमें से 6 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। लगभग 20 से अधिक प्राइवेट गोदामों की जांच की गई, जिनमें कुछ में मूंगफली गोटा, कुछ में फर्टिलाइज़र, और कुछ में सऊदी अरब से आयातित डीएपी (क्रभको) भी पाया गया।
चार गोदामों को मौके पर ही सील कर दिया गया। हालांकि, कई गोदामों के ताले नहीं तोड़े जा सके। पूछताछ के दौरान कृषि अधिकारियों ने इन गोदामों की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें फटकार लगाई।
मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य में नकली और घटिया कृषि उत्पादों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले 20 दिनों में वे पांच जिलों में छापेमारी कर चुके हैं और अब तक 11 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।
बीकानेर में नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतों के बाद कृषि विभाग ने शुक्रवार रात बीछवाल क्षेत्र के प्लॉट एफ-27बी में स्थित गोदाम पर छापा मारा था। यह कार्रवाई ‘कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान’ के तहत की गई।
‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ के प्रोपराइटर रामनिवास गोदारा से जब दस्तावेज मांगे गए, तो वे राजस्थान में बिक्री की स्वीकृति, उर्वरक लाइसेंस, गोदाम की अधिकृत स्वीकृति और इनवॉइस संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोदाम बिना स्वीकृति के संचालित किया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह