कछार (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
कछार के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि पहली कार्रवाई कछार जिले के काछुदराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडारकुश पार्ट-IV गांव में की गई, जहां सनथॉय सिंघा नामक व्यक्ति के पास से 14.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामदगी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई बरखोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाला छेरा टोलगेट, सिलचर-डिमा हासाओ रोड (एनएच-27) पर की गई। नियमित नाका चेकिंग के दौरान एएस- 02एआर 1545 नंबर की सफेद रंग की बलेनो गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार लोग—तीन पुरुष और एक महिला—सवार थे। जिनकी पहचान इकरामुल इस्लाम (30), नजमुल उद्दीन (25), इस्माहिल (39) तथा लीलिमा खातून (36) के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से 10 साबुनदानी में बंद सफेद-नारंगी रंग का पाउडर, जो हेरोइन होने का संदेह है, कुल 108 ग्राम बरामद किया गया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में यह हेरोइन पाई गई। जब्ती की प्रक्रिया स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में और वीडियोग्राफी के साथ पूरी की गई।
बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Rajasthan: नहीं रूक रहा गहलोत और गजेंद्र सिंह में बयानों का युद्ध, अब पूर्व सीएम बोल गए ऐसी नई बात जो करवा देगी....
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: =ग्रुप सी के 1100 पदों के लिए अभी आवेदन करें, यहाँ जानें डिटेल्स
Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से चुंबक की तरह आकर्षित होता है धन
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल
'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया का डांस, फैंस भी लुटा रहे प्यार