प्रयागराज, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के जोगीपुर तिराहा के समीप शनिवार रात हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूट की एक चेन पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु, 16 जोडी पायल सफेद धातु एवं 5560 रुपये व एक तमंचा ., कारतूस, खोखा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी
शिवम पासी पुत्र रामकुमार है। इसके खिलाफ मऊआइमा थाने में लूट एवं छिनैती और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनामी घोषित किया गया था।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में एसीपी फूलपुर और एसीपी सोरांव के निर्देश पर पुलिस की टीमें शनिवार रात संदिग्ध अपराधियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रही थी।थाना मऊआइमा पुलिस टीम ने मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत जोगीपुर तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सिसवा से जोगीपुर मोड की तरफ आई जिस पर दो संदिग्ध सवार थे पुलिस टीम ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार वहीं से वापस से सिसवा की ओर मोड़कर भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायर किया। पुलिस टीम उनका पीछा किया। सिसवा की ओर रोड पर उनको घेरा गया जिस पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गई जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में उन पर फायर किया । जिसमें एक संदिग्ध जिसकी पहचान शिवम पासी के रूप में हुई, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा संदिग्ध अंधेरे का फायद उठा कर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत