अगली ख़बर
Newszop

हरमाडा हादसा मामला: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए घायल ने तोड़ा दम

Send Push

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . हरमाड़ा इलाके में स्थित लोहा मंडी में गत 3 नवंबर को डंपर की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई है. Saturday को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर अजय पारीक (55) नागेश्वर सिरसी रोड पांच्यावाला निवासी ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया.

गौरतलब है कि हरमाड़ा इलाके में शराबी डंपर चालक ने 17 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 22 से ज्यादा लोगों का कुचल दिया था. हादसे में घायल अब भी 2 लोग एसएमएस हॉस्पिटल व तीन-चार लोग कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट हैं. शराब के नशे में धुत डंपर चालक कल्याण मल 17 गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ 300 मीटर आगे निकल गया. लेकिन एक बाइक डंपर के नीचे फंस गई , जिससे डंपर रुक गया . लेकिन नशे में होने के कारण डंपर चालक मौके से नहीं भाग पाया और डंपर में अंदर ही बैठा रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया.

जांच के लिए एसआईटी का गठन

जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने इस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया. जिसमें एडीएम युगांतर शर्मा,आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत और एडीसीपी नॉर्थ आलोक सिंघल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस हादसे की जांच सौपी . जांच में सामने आया कि ड्राइवर कल्याण मीणा के 10 एमएल खून में 1.26 एमएल शराब मिली है. उसके शरीर में औसतन चार से पांच लीटर खून में 630 एमएल शराब थी.

जांच टीम ने शुक्रवार को हरमाड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें ये साफ हो गया है कि ड्राइवर ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर एक्सीडेंट वाले दिन ही ड्यूटी पर कई दिनों की छुटि्टयों के बाद लौटा था.

चौमूं के एसीजेएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि डंपर चालक कल्याण मीणा ने जानबूझकर यह अपराध किया है. यह सीधे-सीधे हत्या है. जांच अधिकारी अगली पेशी पर हत्या के अपराध की धाराएं जोड़ेगे .

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें