लातेहार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास खड़ी हाइवा में अपराधियों ने आग लगा दी। इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की और पर्चा फेक कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है। घटना शनिवार की देर रात की है। घटना स्थल पर पर्चा राहुल दुबे के नाम पर छोड़ा गया है। पर्चा में कोयला के कारोबार से जुड़े लोगों को रंगदारी देने के लिए धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कुछ अपराधी रेलवे साइडिंग के पास पहुंचे और वहां पास में खड़े एक गाड़ी में आग लगा दी। अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की और पर्चा छोड़कर वहां से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। परंतु तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में कोयला कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों की ओर से इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया जाता है। संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की ओर से छोड़े गए पर्चा में भी साफ लिखा हुआ है कि बिना गैंग को मैनेज किया काम करने पर अंजाम बुरा होगा। इस पर्चा से स्पष्ट है कि घटना को अंजाम रंगदारी के लिए ही दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
महिला को हुई प्रसव पीड़ा, तो आर्मी डॉक्टर ने रेलवे स्टेशन पर ही करवा दी डिलीवरी, फरिश्ता बन बचाई जान
बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी की रफ्तार तेज, विशेषज्ञों ने जताई 8-10 दिन में बहाव पाकिस्तान सीमा तक पहुंचने की आशंका
मप्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाढ़ का खतरा अधिकांश जिलाें में, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
अमरनाथ तीर्थयात्रा: जम्मू से 8,605 श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना
शी जिनपिंग अपने पद से दे रहे इस्तीफा? 12 साल में पहली बार BRICS से गायब रहे चीनी राष्ट्रपति, उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें