लातेहार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास खड़ी हाइवा में अपराधियों ने आग लगा दी। इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की और पर्चा फेक कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है। घटना शनिवार की देर रात की है। घटना स्थल पर पर्चा राहुल दुबे के नाम पर छोड़ा गया है। पर्चा में कोयला के कारोबार से जुड़े लोगों को रंगदारी देने के लिए धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कुछ अपराधी रेलवे साइडिंग के पास पहुंचे और वहां पास में खड़े एक गाड़ी में आग लगा दी। अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की और पर्चा छोड़कर वहां से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। परंतु तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में कोयला कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों की ओर से इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया जाता है। संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की ओर से छोड़े गए पर्चा में भी साफ लिखा हुआ है कि बिना गैंग को मैनेज किया काम करने पर अंजाम बुरा होगा। इस पर्चा से स्पष्ट है कि घटना को अंजाम रंगदारी के लिए ही दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
Indian Coast Guard Assistant Recruitment 2025: इन पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स और कर दें आवेदन
Mustafizur Rahman के पास इतिहास रचने का मौका, श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं Adil Rashid का महारिकॉर्ड
14 रुपये से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक में 10% की तूफानी तेज़ी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी, 5 साल में 1000% तक का रिटर्न
Sangeeta Bijlani Birthday: एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के बर्थ डे में पहुंचे सलमान खान, लेकिन उड़ा उड़ा दिखा चेहरे का रंग
हेयर फॉल का आयुर्वेदिक ब्रेकडाउन: जानिए शरीर में कौन-सी गड़बड़ी कर रही है बालों को बर्बाद