गुना, 24 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया २६ जून से गुना जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सिंधिया के अधिकारिक कार्यालय संचार भवन से जारी भ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया २६ जून को रात ८ बजे ट्रेन रूट से गुना पहुंचेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम गुना में ही करेंगे। २७ जून को सुबह १० बजे जनसंपर्क कार्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और भाजपा नेताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद ११.१५ बजे बूढ़े बालाजी मंदिर पहुंचेंगे, जहां दर्शन और पौधारोपण करने के बाद टेकरी रोड का भूमिपूजन करेंगे। २७ जून को ही दोपहर १२ बजकर ४५ मिनट पर सिंधिया युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बमौरी की ओर रवाना हो जाएंगे।
सांसद सिंधिया दोपहर ३.३० बजे बमौरी क्षेत्र के कांसल पहुंचेंगे, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सायं ४ बजे बरसाती और फतेहगढ़ क्षेत्रों का भी दौरा सिंधिया करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्राम निवेरा भी जाएंगे। २७ जून को ही शाम ६ बजे जनपद पंचायत बमौरी में प्रशासनिक बैठक लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करने के बाद शाम ७ बजे बमौरी से गुना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। २८ जून को सिंधिया गुना कलेक्टोरेट में सुबह ११ बजे सुकन्या समृद्धि संबंधी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं दोपहर १.१५ बजे एक प्रशासनिक बैठक लेने के बाद शाम ४ बजे मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद शाम लगभग ६ बजे भोपाल के लिए प्रस्थान कर कर जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
दिनदहाड़े सड़कों पर लाठी-डंडों से भिड़े दो गुट, तलवारें और फायरिंग से मचा हड़कंप, इलाके में तनाव का माहौल
लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की जंग और टीम इंडिया की हार की पाँच बड़ी वजहें
भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: PWD इंजीनियर के पास आय से 65% अधिक संपत्ति, CBI कोर्ट लगाया लाखों रूपए का 41जुर्माना
आज से बदल गई Youtube की पॉलिसी, इन लोगों की कमाई पर पड़ेगा असर
मेष से लेकर मीन तक जानिए किन राशियों की लव लाइफ में आएगा बदलाव, किन लोगों के प्रेम-संबंध होंगे गहरे और किसके लिए चुनौतीपूर्ण