गुवाहाटी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असम का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी नेमयात्रा की शुरुआत गुवाहाटी एयरपोर्ट के पास एक होटल में विस्थापन और उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों से मुलाकात से की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, संगठन प्रमुखों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बंद कमरे में बैठक की।
असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, गुवाहाटी में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी का स्वागत कर गर्व महसूस हुआ। संगठन को मजबूत करने और भविष्य की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
दोपहर में दोनों नेता ने छयगांव में एक और बैठक की, जो गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। यह दौरा गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की पहली यात्रा है, जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इससे पहले, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पारंपरिक असमिया गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। लोकसभा सांसद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई समेत कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद रहे।
———
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए : भूपेश बघेल
झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल