Next Story
Newszop

कांवड़ यात्रा के बहाने देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है भाजपा सरकार – राकेश टिकैत

Send Push

चित्रकूट,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के चित्रकूट जनपद के दौरे पर आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्यालय स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कृषि भवन में किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इसके बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम करना हमेशा से सरकार का एजेंडा रहा है। वह एक बार फिर कांवड़ यात्रा के बहाने देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है। राकेश टिकैत ने होटलों पर जाति का नाम लिखने पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या सभी हिंदू शाकाहारी हैं। उन्हाेंने कहा कि वह अभी महाराष्ट्र गए थे। वहां वेज और नॉनवेज होटलों के बाहर अलग-अलग साइन बोर्ड लगा है। कहा कि उसी तरह की व्यवस्था यहां पर भी होनी चाहिए ताकि लोगों को पता रहे कि कहां नॉनवेज मिल रहा है और कहां पर वेज मिल रहा है। यहां विरोध करने वालों को जाति से एतराज है, नॉनवेज से नहीं।

राकेश टिकैत ने कम छात्र संख्या का बहाना कर सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के योगी सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि गरीब के बच्चे पढ़े। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ किसान यूनियन पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही चित्रकूट में किसान यूनियन का ट्रेनिंग सेंटर खोलने का भी ऐलान किया। इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Loving Newspoint? Download the app now