Next Story
Newszop

गुरुग्राम में घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश, शहर हुआ पानी-पानी

Send Push

image

image

-दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर काफी गहरे पानी में फंसे वाहन

-पुलिस रही सक्रिय, पानी में फंसे वाहनों को निकलवाया

गुरुग्राम, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मॉनसून की मूसलाधार बारिश में सोमवार को गुरुग्राम पानी-पानी हो गया। घंटों तक लगातार बरसात होती रही। गुरुग्राम की निचली कालोनियों, गलियों से लेकर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, अंडरपासों, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर काफी गहरा पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो गई। किसी के वाहन बंद हो गए तो किसी के वाहन रेंगते हुए पानी को पार करने में सफल रहे। पानी में बंद और खराब हुए वाहनों को यातायात पुलिस ने धक्के लगातार या तो एक तरफ करवाया या फिर पानी से बाहर निकलवाया।

बता दें कि पिछले दो महीनों से मॉनसून की बारिश देश के अनेक हिस्सों में बदस्तूर हो रही है। अगस्त में जहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, वहीं सितंबर के पहले ही दिन बारिश ने अपना रूप दिखाया। घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई। मॉनसून विभाग की मानें तो मॉनसून अभी खत्म नहीं हो रहा, बल्कि और अधिक बारिश के असार नजर आ रहे हैं। साल 2025 मॉनसून की बारिश के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है। प्यासी धरती पर बाढ़ की कई जगह स्थिति बनी है तो कई राज्यों में बाढ़ आ चुकी है। सितंबर माह के मध्य में मॉनसून की वापसी होने लगती है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मॉनसून का प्रभाव खत्म हो जाता है। इस बार ऐसा नजर नहीं आ रहा। सितंबर जब आधा बीत जाएगा तभी मौसम विभाग इसके खत्म होने पर कुछ कह सकेगा। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि वर्ष 1980 के बाद के कुछ साल छोड़ दें तो बारिश का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। अगस्त के दूसरे पखवाड़े और सितंबर में ज्यादा बारिश हो रही है। उत्तर-पश्चिम राज्यों में बारिश का 25 साल का रिकॉर्ड टूटा है। वर्ष 1901 के बाद यानी 125 साल में भयंकर बारिश की यह 13वीं घटना दर्ज की गई है। एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम में मॉनसून की शुरुआत से लेकर अब तक बरसात ने शहर को डुबोने का काम किया है। कुछ दिनों के विराम के बाद एक बार फिर से सोमवार को घंटों की मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। गुरुग्राम शहर में विकास के दावों की पोल खोल दी।

भारी बरसात और जलभराव में भी डटी रही यातायात पुलिस

सोमवार को भारी बरसात आने के कारण विभिन्न स्थानों, चौक-चौराहों व सडक़ों पर जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण अनेकों सडक़ मार्गों पर यातायात का संचालन प्रभावित हो रहा था। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों/वाहन चालकों की सुरक्षा/सहायता और यातायात के सफल संचालन कराने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों व ेकर्मचारियों को पहले ही निर्देश/आदेश दिए गए थे। तेज बारिश होने के कारण किसी भी स्थान/सडक़ मार्ग पर जलभराव की स्थिति होने की वजह से यातायात का दबाव न बने और यातायात का सुगमता से लगातार संचालन कराया जाए। बरसात के दौरान सभी यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी यातायात को व्यवस्थित व सुचारू रूप से वाहनों का संचालन सफलता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा अचानक तेज बरसात के दौरान टयूलिप चौक, मालिबु टाऊन, बिलासपुर चौक, महावीर चौक, नरसिंहपुर फुटओवर ब्रिज के पास, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर, गलेरिया मार्केट, इफ्को चौक आदि कई जगहों पर जलभराव हो गया था। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा संबंधित विभाग से संपर्क करके जलभराव वाली जगहों पर पानी की निकासी कराई गई और यातायात का संचालन व्यवस्थित, सुगम व सुचारु रुप से कराया गया। जो वाहन सडक़ पर फस गए थे या खराब हो गए थे, उनको यातायात पुलिस ने धक्का मारकर व क्रेन की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कराया।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now