– चीन-अमेरिका-तुर्की के खिलाफ लगाए नारे
भोपाल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी के न्यू मार्केट में अगस्त क्रांति दिवस पर रविवार शाम 6 बजे स्वदेशी का बिगुल बजा। स्वदेशी जागरण मंच और न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति के संयुक्त आह्वान पर सैकड़ों व्यापारी, एसोसिएशन पदाधिकारी और ग्राहक एक साथ जुटे। हाथों में तख्तियां, मुख पर जोश और गले से निकले नारों के बीच सभी ने एक ही संदेश दिया- विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ।
कार्यक्रम में ‘विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ’ जैसे नारे लगातार गूंजते रहे। तख्तियों पर चीन, अमेरिका और तुर्की से आने वाले उत्पादों के बहिष्कार की अपील लिखी थी। बाजार में मौजूद ग्राहकों ने भी रुककर इन नारों को सुना और कई ने मौके पर ही स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया।
न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष अजय देवनानी ने कहा कि आज हमने न्यू मार्केट से स्वदेशी का संदेश पूरे भोपाल और मध्य प्रदेश तक पहुंचाने की शुरुआत की है। व्यापारी, ग्राहक और विजिटर्स सभी ने इस अभियान को सराहा है। आने वाले त्योहारी सीजन, राखी से लेकर दिवाली तक, न्यू मार्केट को स्वदेशी मार्केट के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। इस बार चीनी पटाखे, लाइट्स या अन्य विदेशी उत्पाद बाजार में नहीं आने दिए जाएंगे। हम संकल्पित हैं कि केवल स्वदेशी प्रोडक्ट ही खरीदेंगे और बेचेंगे।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहयोगी श्रीकांत बुधोलिया ने कहा कि आज दुनिया के बड़े देश आर्थिक युद्ध छेड़ रहे हैं। अमेरिका और चीन जैसे देश टैरिफ और व्यापारिक प्रतिबंधों के जरिए भारत सहित विकासशील देशों पर दबाव बना रहे हैं। इस समय भारत के पास एक ही विकल्प है, स्वदेशी। जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे तो न हमें किसी की धमकी का डर होगा, न कोई दादागिरी चल पाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी व्यापारियों और उपस्थित लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे अपने क्रय-विक्रय में पूरी तरह स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वालीˈ लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हनˈ ने दूसरे से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटेˈ से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना हैˈ अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी