Next Story
Newszop

मंडी में पेयजल आपूर्ति बहाल, शहरवासियों को मिली बड़ी राहत

Send Push

मंडी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश और भूस्खलन से मंडी शहर की पेयजल आपूर्ति परियोजना बार-बार प्रभावित हो रही है। जिससे आए दिन शहर में पेयजल संकट गहरा जाता है। तीन दिन से बाधित पेयजल आपूर्ति शुक्रवार को बहाल हो गई है और अब लोगों को नियमित रूप से पानी मिलना शुरू हो गया है। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण स्कोर रोड पर आरडी इंडस्ट्री के समीप भूमि धंसने से उहल नदी से आने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से शहर के अनेक वार्डों में पानी की भारी किल्लत हो गई थी और विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई करना पड़ा।

सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि विभाग ने दिन-रात कार्य करते हुए पाइपलाइन को वेल्डिंग कर जोड़ दिया है। मौसम अनुकूल रहने से कार्य तेजी से पूरा हुआ और अब शहर की जलापूर्ति पूर्ववत सुचारू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाड़ी और बिजनी क्षेत्रों में भी टूटी पाइपों को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है और आज शाम तक वहां भी पानी पहुंच जाएगा। इसके साथ ही पड्डल पंप हाउस से भी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की गई। मंडी के लिए पेयजल आपूर्ति बहाली के लिए जुटे जलशक्ति विभाग के कर्मी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now