रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व सांसद और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने कहा है कि Jharkhand में भाजपा के कई दिग्गाज नेताओं के कारण ही आज पार्टी सत्ता से बाहर है. उन्होंने कहा कि Jharkhand में बहुमत के साथ राज करने के बावजूद भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आ सकी.
मंडल मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि अब शीर्ष नेतृत्व झारखंंड्ड में भाजपा की जमीनी स्थिति को बेहतर बनाने के साथ ही जन आकांक्षाओं के अनुरूप जनाधार को और अधिक धारदार बनाने के लिये कठोर निर्णय लेने की जरूरत है.
पीएम नरेंंद्र मोदी और भाजपा के अध्यजक्ष जेपी नडडा इसपर ठोस तौर पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि राज्य में बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास जैसे नेताओं को धरातल पर काम करने की जरूरत है.
मंडल ने कहा कि नवगठित झारखंंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही भाजपा की पहली सरकार बनी थी. लेकिन उसी सरकार ने न केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. वहीं वर्ष 2014 में रघुवर दास ने जब झारखंंड में Chief Minister बने तो उन्होंने भी पिछली तमाम गलतियों को सुधारने की कोई कोशिश नहीं की. बल्कि, उसी दौरान स्थानीय नीति को नये सिरे से लागू करने के लिये विधानसभा की एक समिति का गठन अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में किया गया था. समिति ने खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की अनुशंसा की थी. दास ने उस नीति में खतियान के मुद्दे को हटाकर 1986 के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की व्यवस्था की इससे भाजपा को Jharkhand में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान खामियाजा उठाना पड़ा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में होने लगा फ्यूल लीक, वाराणसी में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बुरे लड़कों की ओर आकर्षण: लड़कियों के पसंदीदा कारण
वास्तु शास्त्र में 7 भागते घोड़ों की तस्वीर का महत्व और नियम
Punjab News: काम कर गया भगवंत मान सरकार का प्लान, पंजाब के किसान अब नहीं जला रहे पराली
अमर शहीद अशफ़ाक उल्ला ख़ान की मनाई गई जयंती