फरीदाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आठ लाख रूपए के लेन-देन को लेकर फरीदाबाद में एसीपी ऑफिस के नजदीक सोमवार को एक फाइनेंसर ने चूहे मारने की दवाई निगल ली, जिसे गंभीर हालात में बीके सिविल अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। संजय कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि गांव सरुरपुर-दुर्गा कालोनी निवासी कुलदीप गुर्जर की पत्नी कमला ने 12 अगस्त को अपने पति के गायब होने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली की कुलदीप गुर्जर ने थाना मुजेसर क्षेत्र में एसीपी ऑफिस के नजदीक जहर खा लिया है। जिसे इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर जाया गया, और वहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। कुलदीप के परिजन पिंकी गुर्जर ने बताया कि कुलदीप कुछ समय पहले फाइनेंसर का काम करता था। कुलदीप के साथ ऑफिस में मोनी और शैली काम करते थे। जिन्होंने कुलदीप के साथ ब्याज पर पैसे देने का काम शुरू किया। कुछ समय के बाद कुलदीप ने फाइनेंसर का काम छोडक़र अलग ऑफिस बनाकर प्रापर्टी का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद से मोनी और शैली उससे रंजिश रखने लगे और पैसे देने की बात कहकर दबाव बनाने लगे। पिंकी गुर्जर ने बताया कि वो मोनी और शैली को उनके पैसे का हर महीने ब्याज देते आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कुलदीप के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। जिसके चलते कुलदीप 12 अगस्त को घर छोडक़र चला गया। आज उनको पुलिस का फोन आया कि कुलदीप ने जहर खा लिया है और बीके अस्पताल में भर्ती है। संजय कालोनी चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि कुलदीप को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
पैसा दोगुना करने का आसान तरीका: इस ट्रिक से निवेशक भी हैरान, जल्दी देखें!
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत!
नक्सली कर रहे आत्मसमर्पण, छत्तीसगढ़ जल्द होगा नक्सल मुक्त : सीएम विष्णुदेव साय
एनडीए के घटक दलों ने सीपी राधाकृष्णन का किया स्वागत, समर्थन देने का किया ऐलान
लव जिहाद की झांकी निकालने पर हुआ विवाद