हुगली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगुर में टाटा की नैनो कार का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन अब हुगली जिले के पोलबा के सुगंधा में एक लाख की इलेक्ट्रिक चारपहिया कार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को बैटरी चालित टोटो के उद्घाटन समारोह में मंच से तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह घोषणा की। उनके साथ टिफोज़ कंपनी के प्रमुख शांतनु घोष भी मौजूद थे ।
कुणाल घोष ने कहा कि सिंगुर में नैनो प्रोजेक्ट न होने का कारण उद्योग नहीं, बल्कि जमीन विवाद था। तीन फसल वाली जमीन पर उद्योग के खिलाफ आंदोलन हुआ था लेकिन सुगंधा में दिल्ली रोड के किनारे 12 एकड़ जमीन पर पहले से ही टिफोज़ कंपनी बीएलडीसी पंखे बना रही है। वहीं से अब एक लाख की इलेक्ट्रिक कारें बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा, “यहां तेल की जरूरत नहीं, कुशल श्रमिक मौजूद हैं, जो बैटरी से चलने वाले वाहन बना सकते हैं। इस तरह कम कीमत की चारपहिया गाड़ियां बनेंगी। इस पर चर्चा हो चुकी है।”
वहीं शांतनु घोष ने बताया कि दिवाली के बाद कार का मॉडल पेश किया जाएगा और जनवरी 2026 में इसका औपचारिक लॉन्च संभव है। उन्होंने कहा, “सिंगुर में नैनो न बनने की कसक अब सुगंधा में बनने वाली एक लाख कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार से दूर होगी। इसके साथ सहायक उद्योग भी खड़े होंगे और इलाके का चेहरा बदल जाएगा।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सुबह खाली पेट नमक वाला पानी पीने के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!
हिमाचल प्रदेश में मानसून की तबाही: मृतकों की संख्या 366 पहुँची, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे दौरा
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार के रवैये पर जताई नाराजगी, मुआवजा भुगतान का दिया आदेश
Travel Tips: घूमने के लिए शानदार जगह है आगरा, ताजमहल सहित इन पर्यटक स्थलों पर भ्रमण का मिलेगा मौका
20 साल की दोस्ती का खौफनाक अंत! फेसबुक कमेंट को लेकर बचपन के दोस्तों में खूनी संघर्ष, एक की मौत