शिमला, 07 मई . खुद को ऊंचे पद पर आसीन बताकर 65 वर्षीय बुजुर्ग से नौकरी दिलाने के नाम पर 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग को 50 हजार रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना सुन्नी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दीप राम शर्मा (65) पुत्र बेसर दत्त शर्मा, निवासी गांव मुंगणा, डाकघर चाबा, तहसील सुन्नी ने बताया कि गांव जैशी, डाकघर भराड़ा के देवेंद्र हिमराल ने खुद को टाटा-बीएसएनएल संयुक्त उद्यम में एक उच्च अधिकारी बताकर जनवरी 2025 में उसे प्रभावित किया. आरोपी ने दीप राम को यह कहकर झांसे में लिया कि वह उसे 50 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलवा सकता है. इसी बहाने उसने किश्तों में कुल 32 हजार रुपये हड़प लिए.
पीड़ित का कहना है कि पैसे देने के बाद न तो उसे कोई नौकरी मिली और न ही उसकी रकम लौटाई गई. कई बार कहने के बावजूद आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और टालमटोल करता रहा.
दीप राम ने आखिरकार इस ठगी की शिकायत सुन्नी थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
भारत में नियोक्ताओं को 'रोल को रिडिजाइन' करने की रणनीति पर करना होगा काम: स्टडी
भारत को आंख दिखाने वालों को हम शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते : मनोज झा
'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पीड़ितों के दर्द का प्रतीक, आतंकियों को दिया कड़ा संदेश: अंबादास दानवे
एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, संदिग्ध मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद