रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के दो ठिकानों पर दूसरे दिन Monday को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने Monday को गुमला जिले के लोहरदगा रोड स्थित नेक्सजेन के शोरुम को सील कर दिया. वहां से आय- व्यय का ब्यौरा लिया और हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान जब्त किया.
इसके अलावा एसीबी की टीम ने आज हजारीबाग में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के डेमोटांड़ स्थित शोरूम को अस्थायी रूप से सील कर दिया है. एसीबी की यह छापेमारी Jharkhand में हुए शराब घोटाले से जुड़े आरोपों की जांच का एक हिस्सा है.
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने गत sunday को नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के चार ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. इस दौरान एसीबी की चार अलग-अलग टीमों ने चुटिया के अनंतपुर स्थित थर्ड स्ट्रीट, डिबडीह के टाटा मोटर्स शोरूम, डिबडीह में ही नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय और लालपुर के पीस रोड स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. इस दौरान सभी टीमों ने शराब घोटाले से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए थे. एसीबी के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीमों ने 198 फाइलें, कंप्यूटर्स के 27 सीपीयू, एक लैपटॉप, जमीन से संबंधित चार डीड और दो मोबाइल फोन जब्त किए थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, जोधपुर से 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला मामले में पांच गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
बगैर सुने फ्लैट तोड़ने के वाराणसी विकास प्राधिकरण के आदेश पर रोक
भारत ने जीत के साथ किया आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज़
नवमी पर मां सिद्धिदात्री को अर्पित करें ये विशेष महाभोग