पहलगाम , 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहीदों के समाँ में विद्यार्थी परिषद मैदान में विषय को आगे बढ़ाते हुए रैली ने ऑपरेशन संदूर में सुरक्षा बलों की बहादुरी का सम्मान किया पहलगाम हत्याकांड में मारे गए निर्दोष लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और जम्मू के किश्तवाड़ में हुए दुखद बादल फटने के शहीदों को याद किया।
मार्च पहलगाम क्लब से शुरू हुआ और पहलगाम मुख्य बाज़ार में समाप्त हुआ जहाँ 150 फीट लंबा तिरंगा लचीलेपन, साहस और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन गया। सैकड़ों छात्रों ने बेजोड़ उत्साह के साथ भाग लिया उनके नारों से यह संदेश गूंज रहा था कि कश्मीर के युवा भारत की एकता और अखंडता के साथ मजबूती से खड़े हैं।
सभा को संबोधित करते हुए अकील अहमद तांत्रे (राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य एबीवीपी) ने कहा तिरंगे का हर मोड़ बलिदान की कहानी समेटे हुए है। ऑपरेशन संदूर के वीर नायकों से लेकर पहलगाम और किश्तवाड़ की मासूम आत्माओं तक हम उनके साहस को सलाम करते हैं। यह रैली हमारी प्रतिज्ञा है कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और कश्मीर के युवा एक अखंड और मजबूत भारत के अग्रदूत बने रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एबीवीपी छात्रों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी यह सुनिश्चित करते हुए कि बलिदानों को याद रखा जाए और कश्मीर के हर संस्थान में देशभक्ति को जीवित रखा जाए। रैली का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि और कश्मीर घाटी के हर कोने में तिरंगे की गरिमा को बनाए रखने की दृढ़ प्रतिज्ञा के साथ हुआ। आँखों में आँसू और दिल में गर्व के साथ, छात्रों ने दुःख को शक्ति में बदलने और सेवा, एकता और राष्ट्र निर्माण के माध्यम से बलिदान की विरासत को आगे बढ़ाने की शपथ ली।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 'द बंगाल फाइल्स' में गोपाल मुखर्जी को गलत तरह से पेश करने का आरोप
अगस्त में एवरेज डेली यूपीआई ट्रांजैक्शन 90,446 करोड़ रुपए तक पहुंचा, एसबीआई टॉप रेमिटर
Delhi Crime: जीजा-साले की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 4 आरोपी गिरफ्तार
रूस यूक्रेन संघर्ष: क्या ट्रंप से मुलाक़ात से पहले ही पुतिन के सामने कमज़ोर पड़ गए हैं ज़ेलेंस्की?
मुलायम को जेल भेजने वाली इंदिरा, इमरजेंसी से प्रेम... राजा भैया के बयान पर हमलावर सपा से जनसत्ता दल का सवाल