मुंबई, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि जीएसटी कानून में सुधार व्यवसाय और उपभोक्ताओं के लिए बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि देशभर के उद्योग, निर्माता और खुदरा व्यापारी नए जीएसटी ढांचे से भारी लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुधार से कई उत्पाद श्रेणियों पर कर की दरें घटकर 5 फीसदी तक आ गई हैं।
गोयल ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि इस लाभ को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाए, जिससे व्यापक खपत और मजबूत माँग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह आपके लाभांश (बॉटम लाइन) पर बड़ा असर नही दिखाए, लेकिन माँग और बिक्री में भारी बढ़ोतरी से सभी के लिए ‘विन-विन’ स्थिति बनेगी। कम दाम का मतलब है ज़्यादा खपत और अधिक व्यावसायिक अवसर। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए गोयल ने याद दिलाया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बार जिन वस्तुओं और सेवाओं पर राहत दी गई है, उसकी व्यापकता उम्मीद से कहीं ज़्यादा है। कराधान से परे सरकार ने दीर्घकालिक दृष्टि पर बल दिया, जिसमें वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी को 4 ट्रिलियन डॉलर से 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमृत काल में यह यात्रा निर्णायक नेतृत्व और सामूहिक प्रयासों के बल पर पूरी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई चयन पैनल के लिए आवेदन किया : सूत्र
Haryana Rain Alert : हरियाणा डूबने को तैयार! 5 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में खतरा
कांग्रेस को बिहार और उसके लोगों का अपमान करने में मज़ा आता है: बीजेपी
नीता अम्बानी का` यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक, इसकी कीमत में आप खरीद सकते हैं लग्जरी कारें !