रांची, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के एक होटल में रविवार को आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में एंपावर झारखंड की बैठक हुई। बैठक में राज्यहित और जनकल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
मौके पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि एंपावर झारखंड को एक रिसर्च विंग के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया, जो राज्य सरकार को आजीविका, कृषि, हॉर्टिकल्चर, ट्राइबल इकोनॉमी, टूरिज्म कॉरिडोर तथा स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने जैसे विषयों पर शोध कर सुझाव और रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा।
जायसवाल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य झारखंड को मजबूती से आगे बढ़ाना और युवाओं को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन रोकना है। उन्होंने बताया कि एक समर्पित रिसर्च टीम का गठन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अनूप शाहदेव ने अक्टूबर माह में टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें पर्यटन के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में भुवनेश ठाकुर, अपूर्वा बरियार, किनीता सिन्हा, सरवर पॉल और एलन एंड्रयू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ की खुशी चंद पलों में ही मातम में बदली, आधी रात को BCCI ने किया ऐलान, दे दिया बडा झटका
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास भीषण सड़क हादसा, 25 वाहन टकराए, 21 घायल
एफ1 बेल्जियम ग्रां प्री 2025: बारिश के कारण देर से शुरू हुई रेस में पियास्त्री ने दर्ज की शानदार जीत
पहली बार एक ही पाली में आयोजित, पूरे प्रदेश में सख्त निगरानी के बीच शांतिपूर्ण आयोजन
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को गति, सोननगर-अंडाल और अंडाल-डानकुनी मल्टीट्रैकिंग परियोजनाएं होंगी जल्द साकार