Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के 11,346 पथों और 730 पुलों का किया कार्यारंभ व शिलान्यास

Send Push

पटना, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने आवास ‘संकल्प’ से ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत 21406.36 करोड़ रुपये की लागत वाले 11,346 पथों और 730 पुलों का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ व शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण पथों और पुलों का निर्माण तथा रख-रखाव काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, सुलभ समपर्कता योजना सहित अन्य कई योजनाओं के माध्यम से हर गांव के टोलों तक पक्की सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने पूरे बिहार में शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके हर जगह के लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाया है उसे और बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश जारी है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया गया है, वह तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण हो। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। इन सड़कों तथा पुलों के बन जाने से लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण सड़क सुदृढीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के नए अवयव के रूप में वर्ष 2024 में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत कुल 5 हजार 47 पथों (लम्बाई 8 हजार 893 किलोमीटर) जिसकी कुल स्वीकृत राशि 6 हजार 198 करोड़ रुपये है, जिनका आज कार्यारम्भ किया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 4 हजार 79 पथों (लम्बाई 6 हजार 484 किलोमीटर) जिसकी कुल स्वीकृत राशि 5 हजार 627 करोड़ रुपये है, जिनका शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के मध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम संपर्कता हेतु ग्रामीण पथों पर छूटे हुए पुल/पहुँच/ पथ इत्यादि के निर्माण के पूर्व में मुख्यमंत्री सेतु योजना लागू थी जिसे पुनः प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत 409 पुलों जिसकी स्वीकृत राशि 1 हजार 859 करोड़ रुपये तथा राज्य योजना अंतर्गत कुल 5 योजनाओं, जिसकी कुल स्वीकृत राशि 48 करोड़ रुपये है, उनका कार्यारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजनान्तर्गत कुल 295 पुलों, जिसकी स्वीकृत राशि 1 हजार 792 करोड़ रुपये है तथा राज्य योजनान्तर्गत कुल 24 योजनाओं, जिसकी स्वीकृत राशि 279 करोड़ रुपये है, का शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) के तहत कुल 301 पथों (लम्बाई-490 किलोमीटर), जिसकी कुल स्वीकृत राशि 618 करोड़ रुपये है, जिनका कार्यारम्भकिया गया है तथा कुल 1 हजार 908 पथों (लम्बाई-3 हजार 397 किलोमीटर), जिसकी कुल स्वीकृत राशि 4 हजार 884 करोड़ रुपये है उनका भी शिलान्यास किया गया है। इसके अतिरिक्त सुलभ सम्पर्कता योजना अंतर्गत कुल 8 योजनाओं में 101 करोड़ रुपये की राशि का शिलान्यास/कार्यारम्भ किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now