नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सीएमओ दिल्ली एक्स अकाउंट पर साझा की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को प्रभावी और जनसहभागिता आधारित बनाने के लिए सभी विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने मई में बीस दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेखा गुप्ता ने छह मई को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर नई दिल्ली नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था।
दिल्ली नगर निगम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान चल रहा है। दिल्ली के महापौर ने 18 जुलाई को दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता एंथम का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एंथम सिर्फ एक गीत नहीं, स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक चेतना और संकल्प का प्रतीक है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
झारखंड के आठ जिलों में 29 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पांच साल बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर, तीन अगस्त से हेरिटेज वॉक की शुरुआत
कोपा अमेरिका (महिला): 10 खिलाड़ियों वाली ब्राजील ने कोलंबिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
डीसी ओपन: राडुकानु और लेयलाह सेमीफाइनल में
अहमदाबाद में पुनर्विकसित बाल वाटिका का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया