जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना नरवाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने तथा घर में न घुसने देने पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को उचाना थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी जिले में विवाहित थी। अक्टूबर 2024 में उसका उसके पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह गांव दनौदा कलां निवासी सुखबीर के साथ रह रही थी।
सुखबीर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए और उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जब भी वह सुखबीर पर शादी के लिए दबाव डालती तो आरोपित कोई न कोई बहाना बना देता। गत 11 अगस्त को वह दवाई लेने बाहर गई थी। जब वह वापस सुखबीर के घर लौटी तो आरोपित ने उसे घर मे नही घुसने दिया और दरवाजा बंद कर दिया। आरोपित ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, एक साथ 3 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
दिल्ली-NCR में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करता थाˈ खुश 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
अंतरराज्यीय शटरकटवा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार
पत्रकार के घर से चोरी गए आभूषण को पुलिस ने किया बरामद